BY-THE FIRE TEAM
आज कोरोना ने विश्व के चालीस लाख से अधिक लोगों को विभिन्न देशों में संक्रमित किया है तथा तीन लाख से भी अधिक व्यक्तियों को असमय ही पीड़ा देकर मौत की नींद सुला दिया है.
एक तरफ दुनिया में कोरोना वायरस के महामारी से बचने के लिए दुनिया के सम्पूर्ण देशों ने लॉक डाउन घोषित कर रखा है तथा लगातार वैज्ञानिकों के द्वारा इसके नियंत्रण के लिए प्रयोग और टिके की खोज किये जा रहे हैं,
वहीं चीन ने दावा किया है कि उसके प्रयोगशाला में ऐसी दवा विकसित की जा रही है जिसके मदद से बिना वैक्सीन इसे रोका जा सकता है.
इस विषय में बीजिंग एडवांस इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सुनिनी झी ने बताया है कि अभी ट्रायल फेज में इस दवा को जानवरों पर किया गया है तथा
इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं इसके तहत जब चूहे को न्यूट्रैलिजिंग इंजेक्शन दिया गया तो बड़ी तेजी के साथ इस दवा ने अपना प्रभाव दिखाया.
इस दवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रतिरक्षा विकसित करने में मदद देती है साथ ही हमारी कोशिकाओं की एंटीबॉडीज को नष्ट करने वाली एंटीबॉडीज का ही उपयोग करती है.
यही वजह है कि कोरोना का इलाज करने का विकल्प मिलता दिख रहा है. यद्यपि पूरी तरह से इस दवाई को इस वर्ष के अंत तक ही बाजार में उतारा जा सकता है तब तक बचाव ही इसका इलाज है.