इंटरनेट पर पड़ी फर्जी खबरों के जाल पर नियंत्रण जरूरी: टीम बेर्नेर्सेली


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ल्ड वाइड वेब के संस्थापक टीम बर्नरसली ने इंटरनेट पर फैली फर्जी खबरों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि- इस पर कड़ी कार्यवाही और नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है.

आपको बताते चलें कि यह बात उन्होंने सिंगापूर में आयोजित टेकला फेस्ट कार्यक्रम-2019 के दौरान बताई. साथ ही वर्ल्ड वाइड फाउंडेशन द्वारा इंटरनेट को लेकर भविष्य में क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा किया.

Image result for IMAGE OF TIM BERNERS LEE/PTIBERNERSALI

उन्होंने कहा कि- देश की सरकारों, उद्योग जगत और जनता की मदद से वेब को बेहतर तथा प्रभावकारी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जो अनावश्यक और बिना किसी आधार के सूचनाएँ इंटरनेट पर मौजूद हैं,

उनको तत्काल रोके जाने की जरूरत है, साथ ही कानून को भी सख्त किया जाना चाहिए. चुँकि इंटरनेट की दुनिया बड़ी व्यापक है, ऐसे में अलग- अलग कानून बनाकर ही इस पर लगाम लगा सकते हैं.

वहीँ भारत के संबंध में टीम ने बताया कि यहाँ देश में डेटा को लेकर खुली नीति के संबंध में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. यही वजह है कि यहाँ प्रत्येक व्यक्ति को ऑनलाइन होने में अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

भारत को अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाने पर जोर देना होगा तभी वेब को जन-जन तक पहुँचाया जा सकता है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!