संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने पुलवामा आतंकी हमले के विरुद्ध कड़ा रोष जताया


BY-THE FIRE TEAM


जिस तरह की नृशंस घटना कश्मीर राज्य में हुई है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. आपको दें कि कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस

पर किए गए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस कायरानापूर्ण आतंकी हमले से न सिर्फ देश में ही रोष है, बल्कि दुनियाभर से इस घटना की निंदा की जा रही है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस पुलवामा आतंकी हमले की निंदा उन्होंने कहा है- कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

Pulwama Attack: संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, कहा - दोषियों को सजा मिले

(ANTONIO GUTERAS)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज के हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम सरकार, भारत और उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना जीवन खो दिया.

साथ ही हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जो इस हमले में घायल हुए हैं. हम चाहते हैं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Image result for IMAGE OF PULWAMA ATTACK/PTI

जिसमें फिदायीन हमलावर ने 350 किलो विस्फोटक सामग्री से लदी गाड़ी जवानो से भरी गाड़ी से भिड़ा दिया. इस हमले की गम्भीरता इसलिए भी बढ जाती है क्योंकी पहली बार घाटी में मानव बम का इस्तेमाल हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मस्ले पर बात की.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर आतंकी हमले को घृणित एवं निंदनीय कृत्य बताते हुए कहा कि हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को देश के लोगों को यह भरोसा दिलाया कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की बस पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश-ए- मोहम्मद द्वारा किए गये आतंकवादी हमले का बदला लिया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!