वर्ष 2027 तक चीन को पछाड़कर भारत बन जायेगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश: UNरिपोर्ट


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त सुचना के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के ‘पॉपुलेशन डिविजन’ ने ‘द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट 2019 हाइलाइट्स (विश्व जनसंख्या संभावना) मुख्य बिंदु’ में प्रकाशित किया है.

चूँकि भारत एक विकासशील देश है जहाँ बुनियादी सुविधाओं का हमेशा टोटा लगा रहता है ऐसे में बढ़ती जनसंख्या एक साथ कई समस्याओं के लेकर आएगी.

संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 30 सालों में विश्व की जनसंख्या में दो अरब तक की वृद्धि होगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक पूरी दुनिया की जनसंख्या के 7.7 अरब से बढ़कर 9.7 अरब तक पहुंचने का अनुमान है.

यही नहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस शताब्दी के अंत तक दुनियाभर की जनसंख्या 11 अरब तक पहुंच सकती है. यूएन की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक दुनिया में जितनी जनसंख्या में वृद्धि होगी

उसकी आधी वृद्धि भारत नाइजीरिया, पाकिस्तान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, इथियोपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, मिस्र और अमेरिका में हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अभी चीन दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 121 करोड़ है वहीं चीन की जनसंख्या 138 करोड़ है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!