एक सौ बीस भाषाओं में गाने वाली भारतीय छात्रा सुचेता सतीश को मिला प्रोडिजी ग्लोबल अवॉर्ड


BY-THE FIRE TEAM


भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को और पुख्ता करने के लिए सुचेता सतीश का योगदान अहम हो गया है. जी हाँ, भारतीय मूल की इस छात्रा को अलग-अलग 120 भाषाओं में गाना गाने की कुवत हासिल है.

तेरह वर्षीय सुचेता ने अपनी इस काबिलियत को दुबई में आयोजित होने वाले एक संगीत समारोह में सबके सामने प्रस्तुत किया. आपको बता दें कि सुचेता को यह पुरष्कार(प्रोडिजी अवॉर्ड ) सर्वाधिक भाषाओं में और सबसे लम्बे समय तक गाने के लिए दिया गया है.

इस विषय में खलीज टाइम्स ने लिखा है कि- दुबई के इंडियन हाई स्कूल की छात्रा सुचेता सतीश एक सौ बीस भाषाओं में गा सकती हैं.

जब इनसे यह पूछा गया कि पढाई के साथ किस तरह से अपने इस गायन के शौक को पूरा करती हैं? तो इसके जवाब में सुचेता का कहना है कि वे अपने रियाज करने का वक्त निर्धारित कर रखी हैं

और उसी के मुताबिक अपना कार्य करती हैं. इन्होंने मलयालम सुपर स्टार मम्मूटी और अभिनेता उन्नी मुकुंदन के साथ मिल कर अपना एल्बम या हबीबी भी निकाला है जिसकी श्रोताओं ने काफी प्रशंसा किया है.

100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड:

यह पुरष्कार ए आर रहमान और डॉक्टर अबुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा

विभिन्न क्षेत्रों जैसे- नृत्य, संगीत, चित्रकारी, विज्ञान, अभिनय, लेखन, मॉडलिंग, नवाचार आदि में मनवाया है. दरअसल यह संस्था ऐसे बच्चों के लिए वैश्विक प्लेटफॉर्म का अवसर प्रदान करती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!