12 AUGUST: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस‌ की धूम, जानिए क्या है थीम

जैसा कि हम जानते हैं युवा पीढ़ी किसी भी देश की ताकत होता है यानी यदि युवाओं का समूह किसी देश के साथ बड़े स्तर पर कार्यशील है तो निश्चित तौर पर वह देश विकास की ऊंचाइयों को छू सकता है.

आज 12 AUGUST, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा युवाओं को लेकर अनेक कार्यक्रम और एजेंडा तय किए जाते हैं.

International Youth Day 2020 - Theme, History, How to Celebrate ...

इसके अंतर्गत इस दिवस को मनाने की मुख्य वजह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों से लेकर तमाम ऐसे विषयों जैसे जलवायु परिवर्तन, मानव अधिकारों का उल्लंघन, किसी संवेदनशील मुद्दे पर राय आदि को लेकर इस दिवस को मनाया जाता है.

वर्ष 2020 के लिए यूएनओ ने द यूथ इंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन की थीम निर्धारित किया है, इसके पीछे मुख्य वजह वर्तमान करोना वायरस के कारण फैले संक्रमण की महामारी को रोकने तथा जागरूकता फैलाने में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

युवाओं के योगदान की अगर एक सूची तैयार की जाए तो ग्रेटा थनबर्ग से लेकर मलाला यूसुफजई तक ने जिस तरीके से जागरूकता अभियान छेड़ कर देश और दुनिया को एक नया मार्ग दिखाया है, वह अपने आप में बहुत ही प्रेरणादायक तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है.

निश्चित तौर पर इनके कार्य वर्तमान युवाओं के लिए तो आदर्श हैं ही, आने वाली जनरेशन के लिए भी एक महत्वपूर्ण सीख दे रही हैं.

International Youth Day gives an opportunity to celebrate ...

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!