आशूरा के दिन कर्बला में भगदड़ मचने के कारण 100 से अधिक लोग घायल जबकि 31 लोगों की हुई मृत्यु


BY-THE FIRE TEAM


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहर्रम के अवसर पर जब सभी लोग शहादत का इजहार कर रहे थे उसी समय आशूरा के मौके पर इराक के कर्बला नामक स्थान पर भगदड़ मच जाने के कारण अनहोनी हो गई.

 

आपको बता दें कि कर्बला शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा पवित्र स्थान है जहाँ भारी संख्या में इस सम्प्रदाय के लोग इकठ्ठा होकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासों की शहादत का मातम मनाते हैं.

 

यह वही कर्बला का मैदान है जहाँ पैगम्बर के नवासे हसन और हुसैन अपने 72 साथियों तथा परिवार के लोगों के साथ यजीद के सैनिकों के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

इस्लाम के इतिहास में इसे आशूरा के रूप में मनाया जाता है.

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि हाल के वर्षों में अगर देखा तो यह अभी तक की सबसे बड़ी घटना है जिसमें भगदड़ में इतने लोग हताहत हुए हैं. इसके पूर्व वर्ष 2005 में इमाम खादिम की दरगाह पर

जब एक आत्मघाती हमलावर के होने की अफवाह फैली थी तब बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ भगदड़ में बदल गई जिसकी वजह से लगभग 965 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!