BY-THE FIRE TEAM
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहर्रम के अवसर पर जब सभी लोग शहादत का इजहार कर रहे थे उसी समय आशूरा के मौके पर इराक के कर्बला नामक स्थान पर भगदड़ मच जाने के कारण अनहोनी हो गई.
A mass stampede at a Shia Muslim shrine in Karbala, Iraq, left at least 31 people dead and about 100 injured.
There are conflicting reports on what caused the stampede. https://t.co/fkSUZtHLQK
— NPR (@NPR) September 11, 2019
आपको बता दें कि कर्बला शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा पवित्र स्थान है जहाँ भारी संख्या में इस सम्प्रदाय के लोग इकठ्ठा होकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासों की शहादत का मातम मनाते हैं.
Iraq stampede kills 31 at Ashura commemorations in Karbala https://t.co/LFnYXDLh8V
— BBC News (World) (@BBCWorld) September 10, 2019
यह वही कर्बला का मैदान है जहाँ पैगम्बर के नवासे हसन और हुसैन अपने 72 साथियों तथा परिवार के लोगों के साथ यजीद के सैनिकों के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे.
इस्लाम के इतिहास में इसे आशूरा के रूप में मनाया जाता है.
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि हाल के वर्षों में अगर देखा तो यह अभी तक की सबसे बड़ी घटना है जिसमें भगदड़ में इतने लोग हताहत हुए हैं. इसके पूर्व वर्ष 2005 में इमाम खादिम की दरगाह पर
जब एक आत्मघाती हमलावर के होने की अफवाह फैली थी तब बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ भगदड़ में बदल गई जिसकी वजह से लगभग 965 लोगों की मृत्यु हो गई थी.