इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप


BY-THE FIRE TEAM


ज्ञात सूत्रों से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर वहाँ के अटॉर्नी जनरल द्वारा एक साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके कारण हलचल मच गया है.

उनका आरोप है कि नेतन्याहू ने धनी व्यापारियों से न केवल धन उगाही किया है बल्कि अपने पक्ष में अधिक से अधिक खबरों को चलाने के लिए मीडिया का भी दुरूपयोग किया है.

हालांकि नेतन्याहू ने इस पर कटाक्ष करते हुए इंकार किया है और बताया है कि वे ‘विचहंट’ का शिकार हुए हैं. साथ ही उन्हें विशेष तौर पर लक्षित करते हुए वामपंथियों एवं उनके विरोधियों ने घेरे में लिया है.

यही नहीं उनके प्रतिद्वंदियों ने नेतन्याहू पर इस्तीफा देने की लगातार माँग कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध तख्ता पलट करने की साजिश भी की जा रही है.

जहाँ तक इस्तीफा का सवाल है तो नेतन्याहू ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने फैसला किया है कि वे फ़िलहाल इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि वह कानूनन इसके लिए बाध्य नहीं हैं.

आपको बताते चलें कि नेतन्याहू पर ये आरोप ऐसे समय लगे हैं जब यहाँ राजनीतिक गतिरोध बने हुए हैं तथा इजराइल में दो-दो चुनाव अप्रैल और सितम्बर के महीने में होने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकाला जा सका है.

यही वजह है कि राष्ट्रपति रेवलीन ने मंत्रियों को हिदायत दी थी कि वे जितनी जल्दी हो सके अपने अवरोधों को दूर कर लें ताकि जनता के समक्ष तीन तीन चुनावों का दुष्परिणाम न झेलना पड़े.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!