BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के मुताबिक अफगानिस्तान देश की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान ख़ुशी उस समय ग़म और मातम में तब्दील हो गई जब यहाँ एक बड़ा बम धमाका हो गया.
बम का धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 63 लोगों की मृत्यु तो मौके पर ही हो गई जबकि 182 से अधिक लोग बहुत ही गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के विषय में अधिकारियों का कहना है कि-
At least 63 people have been killed and 182 others wounded in an explosion targeting a wedding in Kabul, in the deadliest attack in the Afghan capital this year.
Read more: https://t.co/lzrZupE2Y0 pic.twitter.com/AGtI4FkytI
— Al Jazeera English (@AJEnglish) August 18, 2019
यह अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस घटना को ऐसे समय अंजाम दिया गया है जब अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में
अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम करने के लिए एक स्वतन्त्रसंधि कर रहे हैं और इसे अंतिम चरण में पहुंचा दिया गया है. हालाँकि तालिबान ने इस हमले को लेकर अपनी जिम्मेदारी से इंकार किया है.
ISIS claims responsibility for the suicide bomb attack at a wedding in Kabul, Afghanistan, that left 63 people dead, an Afghan Interior Ministry spokesman says https://t.co/EaSxrwO3de pic.twitter.com/JAx7e3sDXg
— CNN Breaking News (@cnnbrk) August 18, 2019
इस घटना को लेकर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रहीमी ने भी पुष्टि करते हुए कहा है- इतने बड़े स्तर पर लोगों के मारे जाने से इंसानियत के लिए कलंक बन गया है.
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अंतर्गत यह इस्लाम धर्म के शिया समुदाय से जुड़े लोग थे जिन्हें अक्सर निशाना बनाया जाता है. क्योंकि काबुल में सुन्नी बहुसंख्यक हैं,
और इनकी विचारधारा का नेतृत्व दुनिया में आतंकी संगठन के रूप में घोषित आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) संचालित कर रहा है, को दोषी ठहराया जा रहा है.