करतारपुर साहिब गलियारा सही दिशा में उठा कदम: पाकिस्तान


BY-THE FIRE TEAM


पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने का फैसला संघर्ष से सहयोग, दुश्मनी से दोस्ती और शत्रुता से शांति की दिशा में आगे की ओर उठाया गया कदम हो सकता है।

वहीं नवजोत सिद्धु ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि –

विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेम्बली को बताया कि पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर गलियारे को खोलने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ गलियारा शुरू करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल से सिखों को आसानी होगी खासकर भारत से आने वाले सिखों को।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुविधा का पाकिस्तानी इलाके में 28 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही सिद्धु को पुनः पाक आने का निमंत्रण इमरान खान ने दिया है-

उन्होंने कहा, ‘‘ गलियारा शुरू करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल से सिखों को आसानी होगी खासकर भारत से आने वाले सिखों को।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुविधा का पाकिस्तानी इलाके में 28 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!