इस साल मंदी की चपेट में आ सकती है दुनिया- नोबेल विजेता अर्थशास्त्री की चेतावनी


BY-THE FIRE TEAM


आपको बता दें कि क्रुगमैन अब तक कुल 23 और 200 से अधिक जर्नल आर्टिकल लिख चुके हैं, जिनमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और फाइनेंस पर हैं. इसके अलावा को एमआईटी, येल और स्टेनफ़र्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ा चुके हैं.

Image result for ImaGE OF PAUL KRUGMAN/pti
पॉल क्रुगमैन का कहना है कि चीन की में भारी वित्तीय संकटअब आगे जाने की जगह पीछे की ओर बढ़ रहा है. देश में लोकतंत्र की जगर नई राजनीतिक चीजें उभर रही है.
जोकि देश और नागरिकों के लिए बेहद गंभीर है. साथ ही, उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चीन एक भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है. यह उसने खुद तैयार किया है.
आने वाले समय में उसकी दिक्कतें और बढ़ेंगी. ऐसे में उसका क्रेडिट बुलबुले कभी भी फट सकता है. क्रुगमैन ने इस समय भारत तारीफ करते हुए उसे बेहतर स्थिति में बताया है.
चूँकि चीन की वर्किंग पॉपुलेशन अपने चरम पर पहुंच चुकी है और अब वह नीचे जाएगी जिससे चीन के विकास की गति अब कम होगी.
जबकि भारत के मामले में ऐसा नहीं है. भारत की वर्किंग पॉपुलेशन लगातार बढ़ रही है. अगले कुछ सालों ये और बढ़ेगी और इसका सीधा असर भारत के विकास में देखने को मिलेगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!