मेनचेस्टर में गाँधी की प्रतिमा लगाए जाने पर छात्रों ने किया कड़ा विरोध


BY-THE FIRE TEAM


यह हैरान करने वाला विषय है कि जिस महात्मा गाँधी के नाम पर संसार में अन्तर-राष्ट्रीय स्तर पर ‘विश्व अहिंसा दिवस’ मना रहा है, आज उसी व्यक्ति की प्रतिमा लगाने को

लेकर मेनचेस्टर में छात्रों के एक गुट ने कड़ा विरोध जताया है. इस सम्बन्ध में मेनचेस्टर विश्व विद्यालय के छात्र संघ ने मेनचेस्टर नगर परिषद् को एक पत्र लिखकर सूचित किया है.

आपको बता दें कि इस शहर के बीचों-बीच गाँधी की नौ फुट ऊँची काँसे की मूर्ति जो लगने का प्रस्ताव पारित हुआ है, उस पर विचार करते हुए उसको ख़ारिज किया जाये.

ऐसा किए जाने के पीछे छात्रों का कहना है कि- गाँधी ने अफ्रीकियों को असभ्य, गंदे, आधे-अधूरे मूल निवासी तथा पशु के रूप में सम्बोधित किया था.

इसी की प्रतिक्रिया स्वरुप छात्रों के संघ ने आपत्ति जतायी है.

इस मूर्ति को राम वी सुतार ने बनाया है जिसे अगले महीने लगाया जायेगा और गाँधी की 150 वीं वर्षगांठ भी पड़ने वाली है. हालाँकि परिषद् के प्रवक्ता ने बताया है कि-

गाँधी जी की इस मूर्ति को लगाने का मुख्य मकसद शांति, प्यार और भाईचारे के सन्देश को फैलाना है जिसे उन्होंने दुनिया को दिया था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!