मेक्सिको में ड्रग माफियाओं ने हिंसक घटनाओं को दिया अंजाम, 19 लोगों के शव हुए बरामद


BY-THE FIRE TEAM


मीडिया रिपोर्ट्स ने खबर दिया है कि वर्तमान में मेक्सिको पुनः हिंसा का शिकार होता जा रहा है. दरअसल आर्थिक वर्चस्व स्थापित करने को लेकर वहां के क्षेत्रीय गुटों में गैंगवार प्रारम्भ हो गया है.

इसी का परिणाम है कि वहाँ के गुंडे मवाली समझा जाने वाला वर्ग जेलिस्को पर ये आरोप लग रहे हैं कि उसी ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हत्याएं कर रखी है. सड़क के किनारे क्षतविक्षत, अर्ध-नंगी लाशों की प्राप्ति हुई है इनमे कुछ के हाथ बंधे मिले है.

तथा शव के पास ही लिखे हुए धमकी भरे बैनर भी प्राप्त हुए हैं, इसमें लिखा है कि- इसमें लिखा है कि देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिये, यह किसी बड़े खतरे की ओर संकेत दे रहे हैं.

इसमें लिखा है कि देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिये. पश्चिमी मिचोवाकान राज्य में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहाँ अब ड्रग माफियाओं के बीच गैंगवार प्रारम्भ हो गया है और ये सब उसी का नतीजा है.

आपको बताते चलें कि वर्ष 2006-2012 के मध्य मादक पदार्थों का धंधा करने वाले गिरोहों की तादात बहुत बढ़ गई थी हालाँकि उसपर नियंत्रण भी लगाया गया था किन्तु फिर से ऐसे लोगों में वृद्धि हो रही है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!