उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने अपने अगले उत्तराधिकारी का किया चयन

वैश्विक मानचित्र पर जनसंख्या और क्षेत्रफल में बहुत छोटा होने के बावजूद उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जो अपनी गतिविधियों के कारण सदैव चर्चा में बना रहता है. मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ के तानाशाह किम जोंग की विगत दिनों में जिस कदर तबियत खराब हुई है,

उसकी वजह से इस देश का नेतृत्व कौन करेगा इसकी तलाश शुरू हो चुकी है. इस संबंध में जो नाम उभरकर सामने आया है वह उनकी छोटी बहन किम यो जोंग का है. इनके विषय में ऐसा बताया जाता है कि ये अपने भाई से भी अधिक
क्रूर और कड़ा रवैया अपनाती हैं.

किम यो जोंग का नाम उस समय उछाल में आया जब से इन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष और पोलित बयूरो का सदस्य बनाया गया है. हालाँकि रिश्तों को कत्ल कर देने वाले किम जोंग अपनी छोटी बहन यो पर बहुत भरोसा करते हैं और यही वजह है कि समय-समय पर किम ने उनके कद को हमेशा बढ़ाने का प्रयास किया है.

यो ने भी अपने भाई से कभी प्रतिस्पर्धा नहीं किया बल्कि सदैव उनके पीछे रहते हुए उनके नेतृत्व को मजबूती देने का कार्य करती रही हैं, इस वफादारी को किम अच्छे से समझते हैं. यही वजह है कि किम यो जोंग ही वैदेशिक संबंधों तथा दक्षिण कोरिया के साथ डील करने का कार्य करती हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!