राफ़ेल नडाल ने १२वां फ्रेंच ओपन टेनिस जीतकर 18वें ग्रैंड स्लैम पर किया कब्ज़ा


BY-THE FIRE TEAM


‘किंग ऑफ क्ले’ या लालबजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफ़ेल नडाल ने फिर से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वन्दी खिलाड़ी डोमिनिक थीम को पराजित कर दिया.

आपको बता दे कि अपने करियर में 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के लिए नडाल ने ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया.

इस मैच में नडाल ने कुल 38 विनर्स लगाए जबकि थीम 31 विनर्स ही दाग पाए. स्पेनिश खिलाड़ी ने थीम के 38 के मुकाबले केवल 31 अनफोसर्ड एरर किए. यह मुकाबला कुल तीन घंटे और एक मिनट तक चला.

दिलचस्प पहलू यह है कि पिछले साल भी फ्रेंच ओपन का फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ही हुआ था जिसमें नडाल ने ही बाजी मारी थी. थीम को अभी भी अपने करियर में पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश है.

अगर देखा जाये तो कुल मिलाकर यह नडाल का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. वह किसी भी ग्रैंड स्लैम को सर्वाधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं. नडाल ने फ्रेंच ओपन 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में जीता है. यानी पिछले 15 में से 12 टाइटल.

यही वजह है कि नडाल को ‘किंग ऑफ क्ले’ या ‘लाल बजरी का बादशाह’ कहा जाता है. वैसे ग्रैंड स्लैम के विजेताओं की फेहरिश्त खंगाला जाये तो स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पुरुषों में सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!