स्पेसएक्स मिशन के लॉन्चिंग के साथ ही नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने बनाया इतिहास

BY-THE FIRE TEAM

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से जब दो अंतरिक्ष यात्रियों डग हॉर्ली और बॉब बेनकन ने स्पेसएक्स के द क्रू ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट से आईएसएस (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) के लिए उड़ान भरा तो

यह पल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका दुनिया में ऐसे देश के रूप में अपनी पहचान बना रखा है जो सदैव नई-नई उपलब्धियों को हासिल करने की तलाश में रहता है.

आपको यहाँ बताते चलें कि इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी बने तथा वे खुद इस लॉन्चिंग को देखने के लिए केनेडी स्पेस सेंटर पहुँचे थे.

इस विषय में नासा प्रशासक जिम ब्रैन्डस्टोन कहा है कि-“जब मिशन को छोड़ा गया तो ट्रम्प इसकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे.

यह अमेरिका की टीम है, हमारी टीम है, हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए यह कठिन समय है किन्तु फिरभी इससे प्रेरणा मिलेगी.”

https://twitter.com/JimBridenstine/status/1266816726857060354

डग हॉर्ली और बॉब बेनकन ये दोनों नासा के एस्ट्रोनॉट कोर के सबसे अनुभवी एस्ट्रोनॉट हैं. ओरबिट के अंदर इस उड़ान के साथ इन्हें जीरो ग्रेविटेशन क्षेत्र में रहना होगा.

क्या है स्पेसएक्स?

एलन मास्क द्वारा निर्मित एक निजी क्षेत्र की कंपनी है तथा यह एरोस्पेस परिवहन उपलब्ध कराने का कार्य करती है. इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में स्थित है.

वर्ष 2002 में अंतरिक्ष परिवहन लागत को कम करने तथा मंगल ग्रह के उपनिवेशीकरण को सक्षम बनाने के उद्देश्य से इसे स्थापित किया गया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!