दुनिया में पॉंव पसारती एक ऐसी बीमारी जो सिर्फ बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है

BY-THE FIRE TEAM

अभी विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप थमा भी नहीं था कि यूरोप से एक और खतरनाक बीमारी का पर्दार्पण अलग-अलग देशों में उभरकर सामने आया है.

डॉक्टरों ने इस बीमारी का नाम पीडियाट्रिक मल्टी सिस्टम इंफ्लेमटरी सिंड्रोम बताया है तथा इसका प्रभाव यूरोप और अमेरिका में देखने को अधिक मिल रहा है.

आपको यहाँ बताते चलें कि ब्रिटेन में अभी तक 64 बच्चों के पीड़ित होने की खबर मिली है जबकि एक बच्चे के मौत की भी सूचना है.

अगर इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसके तहत बच्चों को पेट में लगातार दर्द, उलटी की शिकायत रहना, डायरिया की परेशानी, शरीर और सीने में जलन, लो ब्लड प्रेशर तथा तेज बुखार आदि रहने के रूप में देखने को मिल रहा है.

यही वजह है इस को बीमारी डॉक्टरों के एक समूह ने कोरोना वायरस से भी जोड़ कर देखा है यदयपि अभी तक इस विषय में किसी निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!