BY-THE FIRE TEAM
लगातार अंतर्राष्ट्रीय दबाओं को झेलने, आतंकवाद को लेकर भारत द्वारा कई सबूतों को दिए जाने के बाद अंततः पाकिस्तान ने अब स्वीकार किया है कि इसके यहाँ लगभग 40 आतंकी संगठनों ने डेरा जमा रखा है.
इस विषय में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विगत पन्द्रह वर्षों से पाकिस्तान में पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण आतंकवाद को पनपने का मौका मिला है.
अगर यूँ कहें कि आतंक के खिलाफ पाक ने अमेरिका की लड़ाई लड़ी है तथा 9/11 की घटना से पाकिस्तान का कुछ भी लेना देना नहीं है.
जहाँ तक अलकायदा का संबंध है तो वह अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय था और हमने इस बारे में अमेरिका से कुछ नहीं बताया, इसके लिए हमारी सरकारें जिम्मेदार हैं.
इमरान खान के इस बयान से अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं तथा इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि-
पाक प्रधानमंत्री ने यह बयान उस समय दिया है जब वे कांग्रेसनल पाकिस्तान कॉकस की अध्यक्षा शीला जैक्सन ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे.
चुँकि ली भारतीय और भारतीय अमेरिकीयों के संगठन कॉकस की भी सदस्या हैं ऐसे में प्रधानमंत्री का यह कथन बहुत कुछ कहता है.