पाकिस्तान का एक बड़ा तबका नहीं जानता कि इंटरनेट क्या है ?


BY-THE FIRE TEAM


सूचना-संचार प्रौद्योगिकी(आईसीटी) आधारित एक सर्वेक्षण में यह तथ्य पता चला है कि पाकिस्तान में 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र के 69 फीसदी लोगों को नहीं मालूम है कि इंटरनेट क्या होता है.

आपको बता दें कि श्रीलंका के थिंक टैंक लाइर्नी एशिया द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को डॉन में प्रकाशित हुई है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के 2,000 लोगों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है.

सर्वेक्षक थिंक टैंक ने दावा किया है कि नमूने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 15 साल से 65 साल की उम्र की 98 फीसदी आबादी के प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की गई है.

इसके अंतर्गत पुरुषों के मुकाबले 43 प्रतिशत महिलाएं नहीं जानती कि इंटरनेट क्या होता है. पाकिस्तान में सिर्फ 22 प्रतिशत ही स्मार्टफोन यूज करते हैं और 25 प्रतिशत फीचर फोन यूज करते हैं.

बाकी 53 प्रतिशत लोगों के फोन में इंटरनेट नहीं है. लाइनर एशिया की सीईओ हेलनी गलपाया ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान में हर वक्ति के पास स्मार्टफोन हो और बिना इंटरनेट वाले फोन बाहर जाएं.

लाइनर एशिया की सीईओ हेलनी गलपाया ने कहा, “पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की वेबसाइट में 15.2 करोड़ सक्रिय सेल्युलर फोन धारक हैं.

चाहे वे आदमी हो या औरत, गरीब हो या अमीर लेकिन वे एप्स का उपयोग करना नहीं जानते हैं.”

यह सर्वेक्षण रिपोर्ट अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है मसलन बदलती तकनीकी शिक्षा से लोगों का जुड़ाव न होना, जागरूकता का अभाव, पिछड़ापन आदि.

अतः पाकिस्तान के हुक्मरानों को चाहिए कि इस ओर ध्यान दें ताकि उनके नागरिक भी इस बदलती संरचना से वाक़िफ़ होकर लाभ उठायें.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!