तालिबान के ‘गॉड फादर’ समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या


BY-THE FIRE TEAM


तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

यह जानकारी उनके परिवार ने दी. 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे.

जिओ न्यूज ने उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक के हवाले से कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समीउल हक की उस समय हत्या कर दी जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे.

हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का निजी सुरक्षाकर्मी बाजार गया हुआ था. जब वह लौटा तो उसने समीउल को खून से लथपथ देखा.

जेयूआई एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है. शुरू में इस बारे में विरोधाभासी खबरें थीं कि हक की हत्या किस तरह से हुई.

पाकिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों ने कहा था कि वह बंदूक हमले में मारे गए. हक के बेटे ने स्पष्ट किया है कि धर्मगुरु चाकू हमले में मारे गए.

कौन है शमीउल हक ?

शमीउल हक, दारुल उलूम हक्कानिया का प्रमुख था जो खैबर पख्तुनख्वा के अकोड़ा खटक कस्बे में काम करती है. इसके साथ ही वो कट्टरपंथी माने जाने वाले राजनीतिक दल जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-सामी के भी मुखिया भी था.

पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात शख्स ने उसकी हत्या को अंजाम दिया है. इस मामले में गहराई के साथ तफ्तीश की जा रही है ताकि हत्या की वजह के बारे में किसी पुख्ता निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!