BY-THE FIRE TEAM
आतंकवाद आज दुनिया में जिस कदर पांव पसार रहा है उससे लड़ने के लिए लगभग अनेक देशों ने कमर कस ली है. वर्तमान में ब्राजील के रिओ डी जेनेरिओ में ब्रिक्स देशों- ब्राजील रशिया भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका ने
एक अंतर-राष्ट्रीय मामलों के मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया है. इसमें इन मंत्रियों ने दुनिया के अन्य देशों से अपील करते हुए उनका आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग माँगा है.
इस संदर्भ में ब्रिक्स देशों ने दुनिया के अनेक राष्ट्रों से टेरर फंडिंग को रोकने की अपील किया है. इन पाँचों देशों ने संयुक्त राष्ट्र के तहत अंतरास्ट्रीय कानून के धरातल पर सभी देशों से ठोस प्रयास करने का आहवान किया है.
इन देशों के मंत्रियों ने संकल्प व्यक्त करते हुए बताया है कि बिना किसी प्रभावी परिणाम को सुनिश्चित किये ठोस लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है.
इसके अंतर्गत आतंकियों की भर्ती, कट्टरता, उनके वित्त पोषण के माध्यम को रोकना, आतंकी ठिकानों को नष्ट करना तथा इनके द्वारा तकनीकी एवं संचार माध्यम सहित इंटरनेट के दुरूपयोग पर लगाम लगाना है.
इस बैठक में भारत की ओर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री वीके सिंह ने प्रतिनिधित्व किया.