दलोल: जल की मौजूदगी के बाद भी यह क्षेत्र जीव-जंतुओं से बना हुआ है विरान


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफ्रीका महाद्वीप के इथोपिया देश के दलोल क्षेत्र में एक अजीब घटना देखने को मिली है. जैसा कि हम जानते हैं कि पृथ्वी पर कहीं सूखा है तो कहीं पानी ही पानी है.

वहीँ ऐसी भी जगहें हैं जहाँ लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं, इसके अलावा कुछ जल में तो आर्सेनिक, मैग्नीशियम, फ्लूराइड आदि हानिकारक तत्वों की प्रधानता है जो अनेक बिमारियों को अंजाम दे रही है.

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहाँ पानी की भारी मात्रा मौजूद होने के बावजूद वहाँ जीवन नहीं है. यह स्थान इथोपिया के दलोल भूतापीय क्षेत्र में स्थित है,

जहाँ जल में अधिक मात्रा में अम्ल मौजूद हैं और इसमें खारापन है. एक शोध में वैज्ञानिकों ने बताया है कि सूक्ष्म जीवों में यह आश्चर्यजनक रूप से गुण मौजूद होता है कि वे कि वे किसी भी

दुष्कर वातावरण में रहने के लिए अपनी प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर लेते हैं किन्तु यहाँ ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.

आपको बताते चलें कि दलोल का भूदृश्य ज्वालामुखी के मुहाने पर है और यह नमक, हानिकारक गैसों तथा उबलते हुए पानी से लैस रहता है, यहाँ तक कि सर्दियों में भी यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है.

Image result for image of dalolDALOL

समुद्र तल से भी यह 330 फीट नीचे है और बरसात भी नहीं के बराबर होती है. एक तथ्य और जो हमारा ध्यान इधर खींचता है वह ज्वालामुखियों से रिसने वाला लावा है जो अनेक रंगीन झील की शक्ल में तब्दील हो चुके हैं.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!