सोमालिया में भूखमरी से लगभग बीस लाख लोगों की जा सकती है जानें: संयुक्त राष्ट्र


BY-THE FIRE TEAM


अफ्रीका महाद्वीप में स्थित सोमालिया नामक देश में इस समय भीषण सूखा पड़ गया है जिसके कारण वहाँ के लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी-जनरल मार्क लोकॉक ने कहा कि सूखा पड़ने के बाद सोमालिया को करीब 70 करोड़ डॉलर की जरूरत है. यहाँ बारिश नहीं होने से पशुओं की मौत हो रही है और फसल बर्बाद हो चुकी है.

https://twitter.com/WaterAgg/status/1135999520653729793

यूएन के एक आपात राहत समन्वयक ने कहा कि- यदि सोमालिया को तुरंत अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं भेजी गई तो गर्मी के मौसम के अंत तक 20 लाख से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चों की भुखमरी से मौत हो सकती है.

हालाँकि यूएन के केंद्रीय आपदा राहत कोष ने सूखे से प्रभावित इथियोपिया और केन्या के साथ-साथ सोमालिया में दैनिक जरूरतों की चीजों जैसे- पानी और खाने की कमी को पूरा करने के लिए 4.5 करोड़ डॉलर की राशि आवंटित किया है किन्तु यह पर्याप्त नहीं है.

मार्क ने कहा कि सोमालिया की आबादी 1.5 करोड़ है, इसमें से 30 लाख लोग केवल पेटभर खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भोजन की कमी की स्थिति पिछली सर्दियों की तुलना में काफी खराब हो गई है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!