अरब देशों के समूह में मंगल मिशन को लॉन्च करने वाला पहला देश बना UAE

अपने मंगल मिशन को पूर्ण करने के उद्देश्य अरब अमीरात ने दक्षिणी जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से होप नामक प्रोब को लॉन्च करके अरब देशों के बीच इतिहास बनाने का कार्य किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यूएई का यह अभियान मंगल ग्रह के अध्ययन करने के लिए किया भेजा गया है. इसके सफल लॉन्चिंग के पहले ख़ुशी का इजहार

करने के लिए दुनिया में सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा का रिकॉर्ड रखने वाले दुबई शहर के इस बिल्डिंग को सजाया गया था, क्योंकि आखिर के दस सेकण्ड बहुत महत्वपूर्ण थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिक्ष के निदेशक यूसुफ़ हमद अलशबेनी ने बताया कि- यूएइ द्वारा किया गया यह परीक्षण मिल का पत्थर साबित होगा तथा यहाँ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा.

आपको यहाँ याद दिलाते चलें कि इस प्रोब को इसके पहले खराब मौसम के कारण लॉन्चिंग के लिए टाल दिया गया था.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!