अपने मंगल मिशन को पूर्ण करने के उद्देश्य अरब अमीरात ने दक्षिणी जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से होप नामक प्रोब को लॉन्च करके अरब देशों के बीच इतिहास बनाने का कार्य किया है.
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यूएई का यह अभियान मंगल ग्रह के अध्ययन करने के लिए किया भेजा गया है. इसके सफल लॉन्चिंग के पहले ख़ुशी का इजहार
करने के लिए दुनिया में सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा का रिकॉर्ड रखने वाले दुबई शहर के इस बिल्डिंग को सजाया गया था, क्योंकि आखिर के दस सेकण्ड बहुत महत्वपूर्ण थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिक्ष के निदेशक यूसुफ़ हमद अलशबेनी ने बताया कि- यूएइ द्वारा किया गया यह परीक्षण मिल का पत्थर साबित होगा तथा यहाँ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा.
UAE Hope Probe is on its journey to Mars!
The Arab Interplanetary Mission successfully launched yesterday (20-July-2020) at Japan’s Tanegashima Space Centre at 4:00AM. #uae #mars #mission #hopemarsmission #uaehistory #congratulations #hopeprobe #velosi #velosiaims #abudhabi pic.twitter.com/Aco6OtNvRQ— Velosi Asset Integrity Limited (@Velosi_Ltd) July 21, 2020
आपको यहाँ याद दिलाते चलें कि इस प्रोब को इसके पहले खराब मौसम के कारण लॉन्चिंग के लिए टाल दिया गया था.
The UAE has successfully launched its mission to #Mars, the first Arab state to do so. Upon arrival in February 2021, the spacecraft will analyze Mars' atmosphere. Do you think this mission will lead to more Arab #space exploration? @uaespaceagency #eramedia #tech #UAE #Hope pic.twitter.com/lesEVymnUQ
— era. Media (@eradotmedia) July 21, 2020