यूएई ने अपने प्रथम मंगल अभियान को खराब मौसम के कारण किया स्थगित

मिली सूचना के मुताबिक यूएई ने अपने प्रथम मंगल अभियान जिसे जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच2ए के द्वारा प्रक्षेपित किया जाना था को खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया है.

इस विषय में ‘होप मार्स मिशन’ ने बताया है कि- “हालाँकि इस मिशन को छोड़ा नहीं गया है और समय आने पर इसे शीघ्र मुक्कमल अंजाम तक पहुँचाया जायेगा.”

 

आपको यहाँ बताते चलें कि इस परियोजना से जुड़े एक मुख्य व्यक्ति ने ऐसी संभावना जताया था कि रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से रोका सकता है, और ऐसा हुआ भी.

वर्तमान में जापान के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हो रही है, स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वहाँ बाढ़ और भूस्खलन का माहौल है जबकि 70 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!