BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में आयोजित जी-20 देशों की बैठक को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गूटेरस ने बताया कि विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी की आवश्यकता है.
चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है जिसको बिना लोगों के सम्पर्क को तोड़े रोकना एक टेढ़ी खीर है. ऐसे में लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाकर विभिन्न्न देश की सरकारों ने जो कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है.
पिछले चार दिनों में लगभग चार लाख लोगों को इसने अपनी चपेट में ले लिया तथा जिस कदर से इस वायरस का संक्रमण दुनिया के देशों में फैला है वह बड़े खतरे का सूचक है, हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.
इस वर्चुअल समिट में हिस्सा लेने वाले देशों ने अपने सम्बोधन में एक ही समान संदेश दिया है.
President Putin to take part in emergency #G20 summit on 26 March held over video link and focusing on the fight against #COVID19 and its impact on global economy. #G20VirtualSummit pic.twitter.com/bGPkDpv3jL
— Russian Embassy, UK (@RussianEmbassy) March 25, 2020
शी जिनपिंग के वक्तव्य को चीन की समाचार एजेंसी चाइना शिन्हुआ न्यूज़ ने भी प्रमुखता दिया-
Calling major infectious disease the enemy of all, President Xi Jinping urged the international community to step up cooperation in the fight against the COVID-19 at extraordinary G20 summit https://t.co/cPGx0qkCPi pic.twitter.com/V40AVgDK6V
— China Xinhua News (@XHNews) March 26, 2020
G-20से जुड़े तथ्य:
साल 1999 में गठित विश्व के 20 विकसित और विकासशील देशों का यह संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके सदस्य देशों के मध्य संतुलन स्थापित करके दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने का कार्य करता है. इसकी बैठक प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. इस वर्ष सऊदी अरब इसकी मेजबानी करेगा.