BY-THE FIRE TEAM
दिनों- दिन बढ़ते अपराध के आधुनिक तरीके तथा लोगों की असुरक्षा के कारण कानून व्यवस्था पर लगातार प्रश्न उठाये जाते रहें हैं. संभवतः यही वजह है कि स्थापकों ने अब ऐसा हल निकाला है कि
उससे गलती और लापरवाही होने की संभावनाएं कम हैं. जी हाँ, अब अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में सार्वजनिक जगहों पर नजर रखने के लिए रोबोपोलिस लगाएगा.
#California police department to deploy a '#RoboCop' to #monitor public areas https://t.co/CfUdrYEfq8 pic.twitter.com/JSuSranNY9
— WTKR News 3 (@WTKR3) June 19, 2019
आपको बता दें कि लॉस एंजेलिस से दक्षिण में 10 किलोमीटर दूर 50,000 आबादी वाले शहर हंटिंगटन पार्क में निगरानी के लिए ‘एचपी रोबोकॉप’ उपकरण को स्थापित किया जाएगा.
खबर के मुताबिक, पार्क, शहर की इमारतों और कॉरिडोर जैसे इलाकों की निगरानी के लिए इसमें 360 डिग्री एचडी विडियो फुटेज का इस्तेमाल होगा.
https://twitter.com/CNNNewsource/status/1141254291262361600
ध्यान देने वाला पहलू यह है कि निगरानी करने के लिए ऐसे स्थानों को चुना गया है जहाँ पुलिस के द्वारा नजर रखना संभव नहीं था. हटिंगटन पार्क के सिटी हाल में इस उपकरण को लगाकर सुरक्षा को चुस्त बनाया जायेगा.
भारतीय संदर्भ में अगर देखा जाये तो ऐसे उपकरणों की जरूरत है क्योंकि यहाँ आये दिन सार्वजनिक स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों तक ऐसी लापरवाही देखने को मिलती है जिसके चूक होने से कई निर्दोष जानें चली जाती हैं.
अमेरिका की यह तकनीक सुरक्षा को मजबूत बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है.