अपने द्वितीय चरण में ‘वंदे भारत मिशन’ 30 हजार भारतीयों की 31 देशों से करेगा वापसी

BY-THE FIRE TEAM

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के कारण देश में घोषित लॉक डाउन के दिन से ही कामगारों, मजदूरों का अपने गांव और वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है.

जिनको साधन मिल गया वे खुद ही दूर दराज के राज्यों से चल पड़े जिनको नहीं मिला वे पैदल ही अपने बल बच्चों को लेकर भूखे, प्यासे, मरणासन्न अवस्था में आते जा रहे हैं.

Over 52,000 COVID-related public grievances redressed by Centre ...  Lockdown: Across Gujarat, Migrant Workers Agitate for Passage Home

मीडिया तंत्र की सक्रियता से सरकार की नींद खुली और वह अपने नागरिकों की खोज खबर लेते हुए सरकारी बसों के साथ रेल चलाना शुरू किया है जिसकी वजह से लोग अब कुछ सहूलियत पाए हैं.

इसी क्रम में भारतीयों का बड़ा तबका जो रोजगार और अपने व्यवसाय को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसा हुआ है उनको लाने के लिए वंदे भारत मिशन को प्रारम्भ किया है,

जिसके अंतर्गत अपने द्वितीय चरण में वंदे भारत मिशन 30 हजार भारतीयों की 31 देशों से करेगा वापसीअनेक हवाई जहाजों के द्वारा वतन की और लौटना सम्भव हो सका है.

Photos: Vande Bharat Mission to Bring Home 15,000 Citizens – Page ...  139 Indian students stranded in Philippines arrive in Gujarat

अभी इस अभियान का दूसरा चरण सामने है जिसके तहत 16 मई से 22 मई के मध्य 149 विमानों का परिचालन किया जायेगा और अमेरिका, यूएई, कनाडा, सऊदी अरबिया,

MEA commences preparations to rescue Indians stranded abroad under ...

ओमान, कतर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, इटली, कुवैत, जर्मनी, जापान आदि देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को लाये जाने का प्रबंध किया गया है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!