गोदी मीडिया के खिलाफ आमिर खान, अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे दिल्ली उच्च न्यायालय

हिंदी सिनेमा के चर्चित चेहरे सुशांत सिंह की मौत के बाद जिस तरीके से जांच एजेंसियों को एक से बढ़कर एक सेलि ब्रिटीज के नाम ड्रग्स से जुड़े हुए मिल रहे हैं, उसको लेकर एक नया बवाल खड़ा हो गया है.

हुआ यूं कि रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के द्वारा चलाई जा रही झूठी और बेबुनियाद खबरों से आहत हुए कई दिग्गज अभिनेता जैसे-सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, करण जौहर आदि अपनी इमेज की रक्षा करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट की शरण में चले गए हैं.

https://twitter.com/Nitinmangotra1/status/1315735296248434688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315735296248434688%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FNitinmangotra12Fstatus2F1315735296248434688widget%3DTweet

इन अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग के खिलाफ की जा रही गैर-जिम्मेदाराना, अपमानजनक टिप्पणियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और यह मांग किया है कि-

अर्णब गोस्वामी द्वारा फ़िल्मी सितारों के विरुद्ध प्रयोग किए जाने वाले शब्द जैसे ‘गंदगी’ और ‘ड्रग्स’ को रोका जाए तथा बॉलीवुड हस्तियों के मीडिया ट्रायल पर भी प्रतिबंध लगाया जाये.

Film celebrities reached Delhi High Court for irresponsible and derogatory remarks against Bollywood - Connexionblog

इन्होंने दलिल देते हुए कहा कि डिफिडेंट्स के द्वारा चलाये जा रहे स्मीयर कैम्पेन से बॉलीवुड से जुड़े लोगों की आजीविका बुरी तरीके से प्रभावित हो रही है, जिसके कारण राजस्व और काम के अवसर भी घटे हैं.

बॉलीवुड के सदस्यों की गोपनीयता पर हमला करके उनकी प्रतिष्ठा को अपराधियों के रूप में चित्रित करते हुए ड्रग कल्चर से जोड़ा जा रहा है जोकि कहीं से भी सही नहीं है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!