गोरखनाथ पुलिस ने तोड़ी अवैध शराब कारोबारियों की कमर, चल रही है ताबड़तोड़ दबिश

  • थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने पुलिस बल के साथ कि छापेमारी दो शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर: अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है. यूपी की योगी सरकार नकली शराब बनाने वालों के सिंडिकेट की कमर तोड़ने के लिए अभियान छेड़ चुकी है.

प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को जिले में बिक रही अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के आदेश पारित करके अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है.

AGAZBHARAT

इस समय आबकारी विभाग और पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश देकर सख्त कार्यवाही कर रही हैं. अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए एसएसपी गोरखपुर दिनेश कुमार पी के द्वारा पूरे जिले में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा है.

अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह ने गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर इलाके में भारी पुलिस बल के साथ अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने अवैध शराब में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे अपमिश्रित शराब, नौसादर, यूरिया आदि बरामद की, साथ ही इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल दो लोगो को गिरफ्तार किया.

AGAZBHARAT

जिसमें एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई वहीं दूसरे व्यक्ति जो शराब बेच रहा था पुलिस को देख कर भागने लगा, पुलिस ने उसको दौड़ा कर पकड़ा.

उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 272 के अंतर्गत कार्यवाही की गई. गोरखनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि जो भी लोग अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं, उसको किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा.

गोरखनाथ थाने की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, साथ ही आमजनमानस से भी अपील कर रही है कि अगर कहीं अवैध शराब का कारोबार हो रहा है तो तत्काल इसकी सूचना थाने पर दें,  तुरन्त कार्यवाही की जाएगी.

(जफर खान की रिपोर्ट)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!