पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव में अपहरण के बाद 14 वर्षीय बालक जिसका नाम बलराम था उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही गोरखपुर कांग्रेस पार्टी
की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान पीड़ित परिवार के पास पहुंची और शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदना प्रकट किया. उन्होंने बताया कि- रविवार को दोपहर में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला बलराम अचानक गायब हो गया.
मध्यान्ह 12 बजे के करीब वह खेलने के लिए चौराहे पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. इस बीच शाम तीन बजे के करीब उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई.
उसके पिता ने पुलिस को सूचना दिया परंतु पुलिस अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाई और अंत में उस बालक की हत्या कर दी गई.
आखिर योगी सरकार के राज में इस तरह का जंगलराज कब तक रहेगा और वह भी यह तो घटना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद की है.
इससे यह साफ दिख रहा है कि गोरखपुर का पुलिस प्रशासन एकदम निष्क्रिय है जब गोरखपुर का यह हाल है तो पूरे प्रदेश का हाल बुरा तो होगा ही.
योगीराज में उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि अब उनसे जनता के हितों की रक्षा नहीं हो पा रही और यह प्रदेश उनसे संभल नहीं रहा है.
इस पर सरकार को आगे आकर जवाब देना चाहिए जो सरकार मुक दर्शक बन नि:शब्द होकर सिर्फ तमाशा देख रही है.
सांत्वना और रोष के इस क्षण पर जितेंद्र पांडे, विनोद जोसेफ, दिलदार हुसैन प्रवीण पासवान, जयंत पाठक, साहिल विक्रम तिवारी आदि उपस्थित थे.