विवादों में घिरी मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर आधारित फिल्म ‘आदि पुरुष’ हुई रिलीज

वैसे तो निर्देशक ओम राज कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं किंतु वर्तमान में उनके चर्चा में रहने की मुख्य वजह बहुप्रतीक्षित फिल्म आदि पुरुष है जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित है.

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जिस तरीके से कमाई करने का अनुमान लगाया गया था वैसा नहीं मिल सका है.

आगाज़ भारत न्यूज़ की टीम ने जब दर्शकों से इस संबंध में बात किया तो पता चला कि इसमें संदेह नहीं है कि प्रभास एक अच्छे अभिनेता हैं,

किंतु भगवान राम के चरित्र को वह अपने अंदर उजागर नहीं कर पाए हैं. वहीं रावण की भूमिका में सैफ अली खान भी जो तेज तथा पौरुष होना चाहिए था, उसमें वह उतर पाने में असफल हैं.

कृति सेनन अभिनेत्री हैं जिन्होंने सीता के कैरेक्टर को जिया है, फिर भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में सफल नहीं है.

दरअसल रामानंद सागर के निर्देशन में बने रामायण सीरियल के जितने भी पात्र थे उनकी तुलना में आदि पुरुष के कलाकार कहीं फिट नहीं बैठते हैं.

फिलहाल लगभग 500 करोड़ की लागत से बनी मल्टीस्टारर यह फिल्म दर्शकों को बांधने में नाकाम रही है. इसके अतिरिक्त फिल्म के डायलॉग्स, वेशभूषा, अभिनय आदि का लोग मजाक उड़ा रहे हैं.

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने तो फिल्म की सफलता के लिए विजय सिनेमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

इसके अतिरिक्त उनके सहयोगी लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील किया है कि फिल्म टैक्स फ्री किया जाए ताकि लोग इसे अधिक से अधिक देख सकें.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!