डेफ ओलंपिक खेलकर लौटी आदित्या का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

गोरखपुर: ‘ब्राजील डेफ ओलंपिक’ के बैडमिंटन की टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में अहम रोल निभाने वाली आदित्या यादव रविवार को सुबह गोरखधाम एक्सप्रेस से गोरखपुर पहुंची.

रेलवे स्टेशन और लेविंस एकेडमी में ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर,

आदित्या के स्कूल विक्रम चन्द्र मुकबधिर विद्यालय के डॉ. अमृत लाल सक्सेना, जिला बैडमिंटन सचिव राजित श्रीवास्तव, एमजी पीजी कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वरनाथ पांडेय,

संजीत श्रीवास्तव, महराजगंज बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता आदि रेलवे स्टेशन पहुंचे और आदित्या को बधाई और शुभकामनाएं दी.

वहां गाजे-बाजे के साथ आदित्या यादव का स्वागत किया गया, खुली जीप में खड़ी होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आदित्या रेलवे स्टेशन से लेविंस एकेडमी पहुंची, वहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया.

शुभकामनाएं देने वालों में रीजनल स्टेडियम के कोच नफीस अहमद, दशरथ प्रसाद, सुशांत चटर्जी, अशोक, संजय, मृत्युंजय यादव, सौरभ, अमित, अनूप, अरुण व अजय आदि शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि ब्राजील डेफ ओलंपिक में आदित्या ने टीम चैंपियनशिप, सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स में प्रतिभाग किया था.

टीम चैंपियनशिप में सभी आठ खिलाड़ियों के साझा प्रयास से भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. डेफ ओलंपिक में प्रतिभाग कर लौटी

आदित्या पर करीब पौन तीन लाख रुपये पुरस्कारों की घोषणा अलग-अलग संगठनों और खेल प्रेमियों द्वारा की गई.

महराजगंज बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की. महात्मा गांधी कॉलेज के मंकेश्वरनाथ पांडेय,

लेविंस एकेडमी के रेमी चन्द्रा और जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजित श्रीवास्तव ने 51-51 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की. लेविन चन्द्रा ने 25 हजार रुपये का रॉकेट पुरस्कार में देने की घोषणा की.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!