खबर मिली है कि ‘अंबेडकर जनमोर्चा’ के नेतृत्व में दलित, पिछड़े, गरीब तथा भूमिहीनों को प्रति परिवार एक एकड़ जमीन दिलाने के लिए
“डेरा डालो, घेरा डालो” नारे के साथ आगामी 10 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय पर जन आन्दोलन करने की रणनीति बनाई है.
इस बैठक को संबोधित करते हुए ‘अंबेडकर जन मोर्चा’ के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ लग जाएं क्योंकि यह सम्मान और अधिकार की लड़ाई है.
agazbharat
इस लड़ाई को हमें जीतना है, दलित और पिछड़े समाज को अगर हम एक एकड़ जमीन दिलाने में सफल हों जाएंगे तो निश्चित तौर पर हमारी आने वाली नस्लें
किसी की गुलाम बनने के लिए मजबूर नहीं होंगी. वे स्वयं अपनी जमीन के मालिक होंगी तथा शोषण से मुक्त रहेंगी.
निराला ने कहा कि हमारा आंदोलन सफल हो रहा है. पिछली बार हमने 17 दिसंबर, 2022 को जो आंदोलन किया था उस आंदोलन से सरकार घबराई थी
तभी मेरे घर को सरकार ने सील कराया था. यह सरकार की घबराहट का प्रमाण है. अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और 10 अक्टूबर को बड़ी संख्या में
गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय को घेरेंगे और जमीन मिलेगी तभी हटेंगे, यह “डेरा डालो, घेरा डालो” आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन है.
अम्बेडकर जन मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गौतम ने कहा कि हम बड़ी तादात में तैयारी करें. बड़ी संख्या में आम जनता को इस आंदोलन के साथ जोड़ेंगे क्योंकि जनता बड़ी होती है, सरकार नहीं.
जनता की तकलीफों को हम समाज के सामने, दुनिया के सामने रखेंगे और एक-एक एकड़ जमीन हर परिवार को दिलाएंगे, यह हमारा संकल्प है.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषी कपूर आनन्द , मंडल अध्यक्ष श्रवण शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष, एल.बी.गौतम, गामा सोनकर,
वीरेंद्र कुमार, धर्मा देवी, सुमन देवी, संगीता देवी, सुरेश प्रसाद, कौशर अंसारी, अनीता भारती, अनिल कुमार, सिद्धार्थ गौतम, श्रवण कुमार फोटोग्राफर समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.