अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी परिवार कर रहा ऑनलाइन व्यापार का बहिस्कार

‘अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल’ एवं ‘उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी ने अग्रवाल रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

ऑनलाईन व्यापार पर सरकार को सर्विस टैक्स लगाने की मांग किया है. इन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार करने वाली कम्पनियों के ऊपर सरकार टैक्स लगाए ताकि ग्राहकों को रिटेल व्यापारियों से सस्ता सामान न मिल पाए.

ऑनलाईन कम्पनियाँ ग्राहकों को अनेक डुप्लीकेट सामान देकर अपना व्यापार बढ़ाने में लगी हुई हैं जिस पर छापा मारकर रोक लगाई जाए.

डुप्लीकेट सामान की वजह से ग्राहकों को बाजार से सस्ता सामान मिल रहा है जबकि ग्राहक समझता है कि उसे सस्ता मिल रहा है और वो ठगा जा रहा है.

इसके कारण बाजारों से रौनक ख़त्म होती जा रही है. हमें यह बिलकुल नहीं भूलना चाहिए कि किसी भी आपदा में समाज के साथ व्यापारी खड़ा होता है न की अमेजन और फिलिपकार्ट.

ये विदेशी कम्पनियाँ देश के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. इसलिए देश के सभी लोगों का यह फर्ज बनतऻ है कि इन विदेशी कंपनी का बहिष्कार करें.

देशहित के लिए व्यापारी परिवार ऑनलाईन का बहिष्कार करते हुए समाज से भी अपने व्यापारी भाईयों की खुशियों के लिए ऑनलाईन व्यापार का बहिष्कार करने का निवेदन करता है.

agazbharat

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से भी ऑनलाईन व्यापार पर सख्त एवं ठोष कदम लेने का निवेदन करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

योगी आदित्य नाथ जी महाराज का वोकल फॉर लोकल का मतलब सिद्ध तभी होगा जब स्वदेशी अपनाओ, देश को खुशहाल बनाओ.

इस मौके पर राष्ट्रीए अध्यक्ष संदीप बंसल जी, राष्ट्रिय मंत्री रिपन कांशल जी, अयोध्या मण्डल के प्रभारी अनुपम अगरवाल जी, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम जी,

जिला अध्यक्ष बलराम अगरवाल, जिला महामंत्री अमित तिब्रेवाल, युवा जिला अध्यक्ष अब्दुल मेराज खां, महानगर अध्यक्ष सुरेश सुद्रानिय,

युवा महानगर अध्यक्ष गौरव अगरवाल,  सौरभ कॆडॊयऻ, पवन जलऻन, राम सेवक वर्मा, आलोक मोदी एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!