‘ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन’ के तत्वधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहब की 131वीं जयंती

देश के प्रथम विधि मंत्री, संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न विजेता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती को

संपूर्ण हर्षोल्लास के साथ ‘ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन’, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के तत्वधान में मनाया गया.

इस जयंती को लेकर एसोसिएशन के जोनल कार्यालय पर 14 अप्रैल को सुबह के 10:00 बजे बाबा साहब की प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण करने के पश्चात विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

वहीं शाम 5:00 बजे अंबेडकर चौक दीवानी कचहरी, गोरखपुर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण करने के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मदन लाल चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा निदेशक गोरखपुर, विशेष अतिथि

के रुप में माननीय विद्यानंद जी महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड गोरखपुर आमंत्रित रहे.

इस जयंती को लेकर एसोसिएशन के सभी लोगों में इस कदर खुशी का माहौल था कि बाबा साहब की प्रतिमा के सामने

दीप प्रज्वलन करने के पश्चात केक काटकर मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जबकि आम जनता को

भी इस खुशी में शामिल करते हुए पूड़ी, सब्जी और हलवा बांट कर समारोह को और अधिक जन केंद्रित बना दिया गया.

इस मौके पर श्याम देव, अरविंद कुमार, शर्मिला सिंह, शिखा भारती, राजकुमारी देवी, अंजना लाल, कंचन कुमार आदि भारी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!