गोरखपुर: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर अनेक रक्तदाताओं ने पहुंच कर स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर में उपस्थित अल्पाइन फाउंडेशन की सचिव अमृता राव ने कहा कि-
“रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है, कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है.”
इस मौके पर शिविर में आये प्रशांत कुमार, विमल कुमार, सूरज शुक्ला एवं आदित्य समेत कुछ 6 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान के महत्व को बताते हुए समाज सेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि-
“लोगों में भ्रांतियां हैं कि रक्तदान से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है जबकि रक्तदान से शरीर में कोई भी रक्त की कमी नहीं होती बल्कि व्यक्ति में अपने आप नए रक्त का संचार होता है.”
इस अवसर पर उपस्थित अमरनाथ जायसवाल ने बताया कि हम रक्तदान कर लोगों की जान बचा सकते हैं. आज भी रक्त बैंक में रक्त की भारी कमी है, इसे दूर करने के लिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए.
गोरखपुर जिले की चर्चित डिप्टी डीएचआईओ सुनीता पटेल ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि-“ रक्त दान एक जीवन है और रक्त का कोई विकल्प बाजार में उपलब्ध नहीं है.”
शिविर के आयोजन को सफल बनाने में अमृता राव, कविता राव, प्रशांत, संदीप, रश्मि मिश्रा, अन्नू सिंह, डॉ एस के यादव, डॉ एन सिन्हा, श्वेता, वी चौरसिया समेत अनेकों लोगों की सराहनीय भूमिका रही.