साठ साल बाद बदन कमजोर होने पर दवा आदि के लिए जब पैसे की अधिक जरूरत तब पेंशन नहीं, कैसे जिएंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी?-दीप चन्द्र पाण्डेय

  • पुरानी पेंशन बिना बुढ़ापा वैसे ही जैसे जल बिना मछली-श्याम नारायण

गोरखपुर: ‘जून हुंकार रैली’ में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राजस्व संग्रह अमीन संघ गोरखपुर जिला कार्यालय पर प्रदर्शन कर

सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग के साथ सभी कर्मचारी, शिक्षकों से अपील करते हुए सभाध्यक्ष एवं अमीन संघ के मंडल अध्यक्ष दीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि

“अपने अस्तित्व को बचाने और अधिकार प्राप्त करने के लिए 27 जून को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेडियम सबको पहुंचना होगा.”

जबकि मुख्य अतिथि रूपेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि अशोक पाण्डेय ने संयुक्त रूप से आह्वान किया कि 27 जून को लखनऊ पहुंचकर सरकार को

पुरानी पेंशन बहाल करने पर मजबूर करना है, नहीं तो फिर से एक बार लॉलीपॉप का झांसा देने में सरकार सफल हो जाएगी. अंतिम वेतन के 45% पर विचार की बात करके जिसमें डीए इत्यादि कुछ रहेगा ही नहीं.

संचालन करते हुए पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल होनी चाहिए. किसी प्रकार के संशोधन की बात करके सरकार

सिर्फ हमारे साथ छलावा करना चाहती है, जो हम लोग किसी कीमत पर होने नहीं देंगे. पुरानी पेंशन के बिना बुढ़ापे में वही हाल होगा जैसे जल बिना मछली का होता है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश मिश्र, श्याम मोहन पाण्डेय, भानू, राजेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, रूपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, श्याम नारायण शुक्ल, गिरिजा देवी, रवीन्द्र, बशिष्ठ उपाध्याय, राधेश्याम आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!