AGAZBHARAT

डांगीपार, गोरखपुर: बीती रात ग्रामसभा डांगीपार में महिलाओं ने सावनी गीत यानी कजरी गाकर इंद्रदेव को खुशकर पानी बरसाने की कामना किया है.

विदित हो कि आषाढ़ माह बीतने के अलावे सावन का भी 1 सप्ताह समाप्त हो गया है किन्तु अभी कहीं बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है.

किसान परेशान हैं, उनकी धान की फसल बर्बादी के कगार पर है. डीजल की महंगाई के कारण वह लगातार पानी भी चलाने में असमर्थ हैं.

ऐसे में जो पुराने समय में टोटके हुआ करते थे उन टोटकों को आजमाने की कोशिश की जा रही है. पहले तो बच्चों ने घर-घर जाकर के काचकचौ खेला

लेकिन इसका असर इंद्रदेव पर नहीं हुआ तो बीती रात महिलाओं ने इंद्रदेव को खुश करने के लिए रात में सावनी गीत यानी कजरी गाकर उनको रिझाने की कोशिश की.

उसके बावजूद भी आज तेज धूप देखा जा सकता है, कहीं आसमान में बादल के नामोनिशान नहीं हैं. तेज धूप है, फसल सूख रही है,

पानी का जलस्तर भी नीचे जा रहा है, किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं. अब आगे देखिए क्या होता है? इसी तरह से पहले जब बारिश नहीं होती थी

तो इस तरह के टोटके हुआ करते थे और आज ग्रामीणों ने परेशान होकर एक बार पुनः इन टोटकों का सहारा लिया है, अब इसमें कितनी सफलता मिलती है वह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा.?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here