AGAZBHARAT

गोरखपुर: समाज के शोषित एवं पीड़ित तबके के मसीहा कहे जाने वाले माननीय कांशीराम की जयंती धूमधाम से मनाए जाने की खबर प्राप्त हुई है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मान्यवर कांशीराम की तस्वीर रखकर असुर छात्र संगठन ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए याद किया.

वहीं कांशीराम साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कुलपति महोदय ने असुर छात्र संगठन द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम को सराहाते हुए कहा कि-

“छात्रों को कांशीराम साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा वंचित तबके के लिए किए गए कामों को भुलाया नहीं जा सकता.”

अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि आने वाले समय में हमारे गोरखपुर विश्विद्यालय में ऐसे राष्ट्र नायकों पर

आधारित व्याख्यान और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हो जिससे विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले.

जयंती के मौके पर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के उपरांत असुर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने

विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में व्याप्त कुछ अनियमितताओं पर ज्ञापन भी सौंपा जिस पर कुलपति महोदय ने आश्वासन देकर कहा कि

इन अनियमितताओं पर जल्द ही संज्ञान लेकर इनका निस्तारण किया जाएगा. जबकि जयंती में शामिल मुख्य अभियंता श्रवण कुमार जी ने बताया कि

“मान्यवर साहब एक मसीहा के रूप में आए जिनकी बदौलत उत्तर भारत के लोग डॉ अंबेडकर के बारे में जान पाए हैं.”

वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा- “मान्यवर साहब बहुत ही मेधावी छात्र थे. उनके विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे.”

इस सभा में ईश्वर कुमार विश्विद्यालय प्रभारी असुर संगठन के साथ आकाश पासवान, ईश कुमार, विद्यासागर, ज्योतिरादित्य, प्रकाश राव,

धनंजय कुमार, सुधिराम रावत, विभा गौतम, ज्योति, प्रतिमा सहाय, रिमी, ज्योति खरवार तथा अन्य साथी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here