हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, सबको मार रही महंगाई!

गोरखपुर: भगतसिंह जन अधिकार यात्रा आज गोरखपुर में पहले दिन विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. सुबह यात्रा विश्वविद्यालय गेट से शुरू होकर

छात्र संघ चौराहा, बेतियाहाता भगत सिंह चौराहा, शास्त्री चौक, टाऊन हॉल, बख़्शीपुर होते हुए उचवाँ में जनसभा के साथ समाप्त हुई.

इस दौरान भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी, दिशा छात्र संगठन, नौजवान भारत सभा और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यात्रा के दौरान सभा में दिशा छात्र संगठन की अंजली ने कहा कि आज जब बेरोज़गारी छात्रों-नौजवानों के जीवन को अँधेरे गर्त में धकेल रही है,

जब महँगाई ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है, ऐसे में चुनावबाज पार्टियाँ लोगों को जाति-धर्म का पाठ पढ़ा रही हैं. 

हमें इनके ऐसे छलावों और षड्यंत्रों को समझकर सोचना होगा कि सांप्रदायिक उन्माद के शोर के तले रोजगार और बढ़ती महंगाई के सवाल को गौण कर दिया जा रहा है.

महंगाई और बेरोजगारी तो हिंदू और मुस्लिम में फ़र्क नहीं करती है. आज जब हम बात करते हैं कि देश में 32 करोड़ युवा बेरोजगार हैं,

तो इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों वर्गों के युवा शामिल हैं. इसी तरह खाद्यान की बढ़ती कीमतों से चाहे हिंदू हो अथवा मुस्लिम आबादी, दोनों ही त्रस्त हैं.

आज हमें अपने शहीदों; अशफ़ाक़, बिस्मिल की विरासत को याद करते हुए, वर्ग के आधार पर एकजुट होते हुए, अपने असली दुश्मन को पहचानना होगा. 

भगत सिंह जन अधिकार यात्रा इसी बात को लेकर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य है

कि लोगों को उनके असली मुद्दे, सबके लिए, रोजगार, शिक्षा, आवास और स्वास्थ्य सेवा की मांग पर एकजुट किया जाये.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!