गोरखपुर: भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार खुद अपने ही गृह जनपद गोरखपुर में भ्रष्टाचार के मामले पर घिरती नजर आ रही है.
ताजा मामला गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सरहरी ग्राम सभा का है जहाँ परफॉर्मेंस ग्रांट का 1 करोड़ 50 लाख रुपए पूर्व प्रधान द्वारा गबन कर लिया गया है.
हद तो यह हो गई है कि गबन के रुपयों की भरपाई वर्तमान ग्राम प्रधान से हो रही है. रहा सवाल जांच का तो विगत तीन साल से जांच के नाम पर हवा हवाई बातें ही नजर आ रही हैं.
हालाँकि जो जांच के बाद रिपोर्ट लगाई गई उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
आपको यहाँ बताते चलें कि इस ग्राम सभा में 1400 शौचालयों के निर्माण को लेकर वित्त आवंटित किया गया गया था जिसमें बड़ा घोटाला सामने आया है.
अधिकारियों ने जब इन शौचालयों की पड़ताल किया तो पता चला कि जिन लाभार्थियों को शौचालय दिए गये थे वे लोग गांव सभा में रहते ही नहीं हैं लेकिन उनके नाम पर धन की निकासी हो गई है.
वहीँ 1400 शौचालयों में 300 से ज्यादा अपूर्ण हैं, 363 ऐसे घर हैं जो सरहरी में नाम ही नहीं हैं लेकिन 12 हजार रुपए के हिसाब से सभी के पैसे की निकासी हुई है. 60 से अधिक ऐसे नाम लाभार्थियों के हैं जो डबल हैं लेकिन इनके भी पैसे की निकासी हो गई है.