NPS की प्रति जलाकर परिषद करेगा न्यू पेंशन स्कीम का विरोध–राजेश

  • खून तेरा भी लाल, खून मेरा भी लाल, तेरी सेवा 05 साल, मेरी सेवा 35 साल, अब केवल एक सवाल तुम्हे पुरानी पेंशन क्यूं और हमे NPS का टेंशन क्यूं?–रूपेश

गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक पीआरकेएस संघ भवन में सम्पन्न हुई

जिसकी अध्यक्षता एन०जे०सी०ए० के संयोजक विनोद कुमार राय और संचालन सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

विनोद कुमार राय और रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सौगंध तुम्हे है राष्ट्र भक्ति की इतना तुम प्रबंध करो, पुरानी पेंशन बहाल करो या अपनी पेंशन बंद करो.

कर्मचारियों के साथ यही न्याय होगा. आगे उन्होंने कहा कि सरकार कमेटी गठित कर के फिर कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है.

यह कमेटी केवल छलावा है इससे कर्मचारियों को कुछ हासिल होने वाला नहीं है. कर्मचारियों, शिक्षकों को पुन: अपना इतिहास दोहराना होगा.

यही कर्मचारी और शिक्षक समाज इन सरकारों को कई बार बदल चुका है. अब लगता है कि सरकार को भी बदलने का वक्त आ गया है.

राजेंद्र शर्मा, गोविंद जी और राजेश सिंह ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों से अपील करते हैं कि वह दिनांक 27 जून को लखनऊ रेलवे चारबाग स्टेडियम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी, शब्बीर अली, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, विशेश्वर शुक्ला, रघुनंदन उपाध्याय, विजय मिश्र, फुलई पासवान, राममिलन पासवान, दीपक चौधरी, एम०एम० शुक्ल, अभय त्रिपाठी, देवेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!