AGAZBHARAT

गोरखपुर: अपने परिवार को परवरिश तथा बेहतर जीवन शैली देने के उद्देश्य से लोग तरह-तरह के व्यवसाय और नौकरी पेशे की तलाश में रहते हैं.

इसके लिए वह देश को क्या विदेश तक की यात्रा करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं. किंतु समाज में रहने वाले कुछ ऐसे जालसाज हैं,

जो इन मासूम, निर्दोष तथा भोले भाले लोगों को रोजगार दिलाने तथा विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी कर लेते हैं.

ऐसे ही चार जालसाजों को खोराबार पुलिस ने गोबरहिया चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ये फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करते थे.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव को फर्जी दस्तावेजों के सहारे

ठगी का कार्य करने वालों की धरपकड़ के लिये लगाया गया था जिससे विदेश जाने की लालसा रखने वाले भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.

एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त बाम्बे की एक कम्पनी के माध्यम से फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसा ले लेते हैं,

जब पैसा एकट्ठा हो जाता है तो यह लोग भाग जाते हैं. फर्जी पहचान तथा गलत पता होने की वजह से कोई इन लोगों को कोई पकड़ भी नहीं पाता था.

सोनू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी राजगढ़ थाना गगहा, चन्दन यादव पुत्र स्व. रविन्द्र नाथ यादव निवासी कुनवार राजा थाना गोला, कमलेश यादव पुत्र तपेश्वर यादव

निवासी मितानपुर खुर्द थाना गगहा, निकेतन त्रिपाठी पुत्र वेद प्रकाश त्रिपाठी निवासी छपरा थाना गगहा निवासी डी24 मालवीय नगर थाना कैण्ट को एक स्विफ्ट डिजायर कार,

दो लैपटॉप, 88 पासपोर्ट भारतीय गणराज्य, चार मोबाइल मय सिमकार्ड, 9 अदद सिमकार्ड, पम्पलेट, एक कूटरचित आधार कार्ड की

छयाप्रति करमेश यादव, एक कंपनी की मुहर, 3 आधार कार्ड व 2 पैनकार्ड के साथ गोबरहिया चौराहा से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से उ0नि0 आशुतोष कुमार राय चौकी प्रभारी जदगीशपुर थाना खोराबार, हे0कां0 हरेन्द्र प्रसाद, हे0कां0 अशोक सरोज, का0 अनिल कुमार गुप्ता, कां0 कृष्ण कुमार दुबे, कां0 अभय सरोज शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here