dynamite news

गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र में सीधे-भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर 30 -30 हजार रुपये ऐंठने वाले शातिर अभियुक्त को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाब हुई है.

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशि भूषण राय की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि

थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त श्रीधर चौहान पुत्र रामनाथ चौहान निवासी ग्राम सेहरी पोस्ट लखनापार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी कैंट ने बताया कि 15 फरवरी, 2022 को वादी मुकदमा के द्वारा सूचना दी गयी कि मदन मोहन मालवीय ई0 कालेज के पास

विदेश भेजने वाली स्काई लाइन ऑफिस के संचालक श्रीधर चौहान, विशाल मिश्रा तथा अन्य लोग व उसके मकान मालिक के विरुद्ध

वादी मुकदमा व उनके अन्य 30 साथियों से विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी व धोखाधड़ी कर कूटरचित, फर्जी बीजा बनाकर दिया.

इसके एवज में सभी लोगों से 30-30 हजार रुपये कुल 9 लाख 60 हजार रुपये आनलाइन पेमेन्ट व नगद माध्यम से हड़पने के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

फ़िलहाल अभियुक्त श्रीधर चौहान को रानीडिहा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास कोई काम नहीं था.

AGAZBHARAT

मैं बेरोजार होने के कारण नौकरी की तलाश कर रहा था तभी मेरी मुलाकात इण्टरनेट के जरिये विशाल मिश्रा पुत्र रविन्द्र मिश्रा निवासी कामता जनपद महाराजगंज से हुई.

तब विशाल मिश्रा ने मुझे फोन किया कि हम लोग मिलकर लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेंगे और रुपये लेने के बाद फर्जी टिकट व वीजा देंगे.

विशाल ने मुझसे कहा कि तुम ऑफिस में बैठना और मैं दुबई में अच्छे-अच्छे कंपनियों का ऑफर दूँगा तथा उसके बाद तुम लोगों को बताते रहना कि कम्पनी में अच्छी सैलरी है.

लोगों को झांसे में लेकर उनसे रुपये हड़प लेना और जो भी कमाई होगी हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेगे.

तब मैने लालच में आकर रानीडिहा में विदेश भेजने के लिए स्काई लाइन टेस्ट एण्ड ट्रेनिंग सेण्टर के नाम से सेण्टर खोला.

मैने विदेश भेजने के नाम पर करीब 30-40 लोगों को फर्जी टिकट व वीजा देकर प्रत्येक से 30,000/- रुपये हड़प लिये और विशाल के हिस्से का रुपया उसे देकर मैं स्काई लाइन ट्रेनिंग सेण्टर को बन्द कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here