फर्जी वसीयत तैयार करके मकान हड़पने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर: प्राप्त सूचना के मुताबिक कैंट पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो कुटरचित दस्तावेज के आधार पर मकान हड़पने में लिप्त रहता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा शातिर अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने

शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के क्रम में क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह ने अभियान को

आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी कैंट शशि भूषण राय की टीम द्वारा थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 790/22 धारा 420, 467, 468, 471, 447 भादवि से

सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील चौधरी उर्फ सुनील सिंह पुत्र खरभान सिंह निवासी ग्राम खोराबार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को किया गिरफ्तार है.

अभियुक्त सुनील चौधरी उर्फ सुनील सिंह शातिर किस्म का अपराधी है. यह विवादित जमीन की खरीद फरोक्त करके फर्जी कागज तैयार कर बिक्री करता है.

इसने सन् 2004 में सरीता चौधरी की जमीन जो महादेव झारखण्डी में स्थित है, उसका फर्जी वसियत तैयार कर अपने नाम दाखिल-खारीज करा लिया.

उस समय तहसीलदार शशिभूषण सिंह थे, एतराज होने पर पुनः उन्होंने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया. इसी बीच सुनील चौधरी ने उक्त जमीन को अपनी पत्नी के नाम बिक्री कर दिया.

पुनः सुनील ने उक्त जमीन पत्नी से संतोष चंद को बिक्री कर दिया, हालाँकि उक्त वसीयत बाद में कैन्सील हो गई और वह जमीन सरिता चौधरी के नाम हो गई.

सभी रजिस्ट्री शून्य मान लिया गया तथा उक्त फर्जी कार्य के लिए सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए इससे पूर्व इसने सिंघड़िया कूड़ाघाट में रात में

जे0सी0बी0 लगा कर एक महिला की जमीन की बाउण्ड्री गिरा दिया. भादवि 307 का मुकदमा पंजीकृत है, इसके विरुद्ध कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है. यह फ्राड एंव मारपीट जैसे अपराध करने का आदी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!