गोरखपुर: वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश को लेकर सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए
लखनऊ से गोरखपुर सहित प्रदेश के समस्त आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित किया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का अहम योगदान होगा. इसमें किसी भी तरह के माफिया का पदार्पण नहीं होना चाहिए.
गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आईजी गोरखपुर रेंज गोरखपुर जे रविंदर गौड, कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, सीडीओ संजय कुमार मीना
सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में विदेशों में रोड शो की सफलता ने सुनिश्चित किया है.
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है. व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा.
प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रमुख आधार बनेगा.
उन्होंने कहा कि विदेशों में जिन कंपनियों/संस्थानों, औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू साइन हो चुके हैं, उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखें.
बेहतर अनुवर्ती कार्रवाई के उद्देश्य से, प्रत्येक देश के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक उत्तर प्रदेश में ऐसे वैश्विक निवेशक आमंत्रण की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है उसको सफल बनाने के लिए
आला अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए माफियाओं का ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में पदार्पण होने से रोकना है.