युवा जोड़ों के बीच हुआ प्रेम जब अपने परवाज़ पर होता है तो वह साथ जीने मरने की कसमें तक खा लेते हैं. किंतु विवाह के डोर में बंधने के बाद
यह कौन जानता है कि इनके जीवन में शायद एक दिन ऐसा भी आएगा जब वह एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे.?
कुछ ऐसा ही मामला पति-पत्नी के बीच हुए तनाव को लेकर दर्ज मुकदमे के संदर्भ में देखा जा सकता है जहाँ चल रही सुनवाई को लेकर जब ये कचहरी पहुंचे तो उनके बीच आपसी नोक-झोंक मारपीट में तब्दील हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक अंजना पुत्री स्वर्गीय प्रीतम लाल ओरी मोहल्ला निवासी सेंट पैट्रिक लैन धर्मपुर, थाना शाहपुर जिला गोरखपुर ने
कैंट थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि जब वह कचहरी में अपने पति से चल रहे विवाद में दर्ज हुए मुकदमे की पैरवी करने के लिए
दोपहर 1:00 बजे दीवानी कचहरी गोरखपुर परिसर में पहुंची तो उसका पति साजिद अंसारी तथा उसका देवर माजिद अंसारी दोनों मिलकर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया.
यहां तक कि उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया जिस हाथापाई में महिला का सलवार फट गया. तभी कचहरी में कुछ वकील तथा मौजूदा प्रशासन ने दौड़ कर इनके झगड़े को शांत किया.
अंजना ने बताया कि इसका पति उसके ऊपर लगातार मुकदमा को सुलह करने के लिए दबाव डाल रहा है. साथ ही यह धमकी दे रहा है कि यदि उसने सुलह नहीं किया तो उसे जान से खत्म कर देगा.
इस हमले से पीड़ित महिला काफी डरी सहमी हुई है और उसने आशंका जताया है कि यदि उसे सुरक्षा नहीं दी गई तो भविष्य में उसके साथ कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है.
फिलहाल पीड़िता ने अपने जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत कानूनी कार्यवाही के लिए कैंट थाने में तहरीर दे रखा है जिस पर पुलिस जाँच कर रही है.