सीएम सिटी गोरखपुर में पहली बार महिलाओं के लिए सामूहिक रोजा इफ्तार

  • सभी धर्मो की महिलाओं ने रोजा इफ्तार पार्टी में किया शिरकत
  • सीएम सिटी में पहली बार एक साथ 2 हज़ार से अधिक महिलाओं के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन 

गोरखपुर: शहर की बेहद पुरानी सोसाइटी में से एक ‘मशरिकी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी’ ने अपने एक इदारे ‘आमना मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज’ के

25 साल पूरा होने के उपलक्ष में कॉलेज कैम्पस में केवल महिलाओं की एक खास इफ्तार पार्टी का इंतजाम किया जिसमें कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ शहर की तमाम महिलाओं ने शिरकत किया.

सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट शमशाद आलम राईन का कहना है कि- “हमारे वालिद हाजी वजीर राईन साहब ने हमेशा गरीबों, मजलूमों, असहायों की मदद किया करते थे.”

AGAZBHARAT

मशरिकी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी का कयाम सर्वप्रथम 1978 में हुआ जिसके पहले अध्यक्ष जनाब हाजी वजीर अहमद राईन साहब (बीड़ी वाले) हुए

जिनकी कयादत में सोसाइटी ने शहर के तमाम गरीब, गुरबा एवं बेवा औरतों के साथ-साथ समाज की ज़रुरत को समझते हुए

पूर्वांचल का पहला शादी घर (निकाह घर) एवं गरीब बच्चियों के लिए आमना मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज का निर्माण कराया, इसी का 25वाँ साला जश्न आज औरतों की इफ्तार पार्टी करा कर मनाया गया.

वर्तमान समय में सोसाइटी के सदर जनाब इकबाल अहमद साहब, नायब सदर जनाब शमशाद राईन साहब,

सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद उमर साहब और स्कूल के मैनेजर जनाब मुश्ताक अहमद साहब अपनी जिम्मेदारियों को बख़ूबी निभा रहे हैं.

साथ-साथ सोसाइटी के सभी मेम्बरान और दूसरे ओहदेदारान अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए निकाह घर और

स्कूल चलाने के साथ-साथ समाज मे तमाम तरह के इमदादी एवं फैलाही कर्मों को अंजाम दे रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!