AGAZBHARAT
  • इस बार मुख्यमंत्री जी से जनता दर्शन में सपरिवार इच्छामृत्यु का हक मांगेंगे 45 आउट सोर्सिंग कर्मचारी–रुपेश
  • मुख्यमंत्री के लिखित आदेश के बावजूद भी नही हुई सेवा बहाली–अश्वनी

गोरखपुर: परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के घर पर सायंकाल चाय पर चर्चा हुई जिसमें 100 शैय्या टीवी अस्पताल के कर्मचारी सहित परिषद के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस अवसर पर टीवी अस्पताल के निष्कासित कर्मचारियों ने अध्यक्ष जी से अपना दुख बताते हुए कहा कि 7 महीना बीत गया नौकरी चली गई, घर में दाने-दाने के लाले हैं,

आर्थिक अभाव में बच्चों की पढ़ाई छूट चुकी है, मकान का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं. ऐसी स्थिति में जीने की कोई चाह नहीं रही.

इसलिए इस बार मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में हम सभी सपरिवार इच्छा मृत्यु का हक मांगेगे. उनसे कहेंगे कि माननीय मुख्यमंत्री जी

आप नौकरी तो दिला नहीं पाए कम से कम इच्छा मृत्यु का ही, हक दे दीजिए ताकि हम सब सपरिवार चैन से मर सकें.

परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ही उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है.

यह कर्मचारी चार-चार बार जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिले और मा० मुख्यमंत्री जी ने सेवा बहाली का आदेश भी दिया, उसके बावजूद 7 महीने की सेवा बहाल नहीं हुई.

यह सभी कर्मचारी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर आयुक्त, सीएमओ, सदर सांसद सबसे कई-कई बार मिलकर अपना दुख बता चुके पर आश्वाशन के सिवा इन्हें कुछ नही मिला. ऐसे में अब कर्मचारियों के सामने और कोई रास्ता बचता नहीं है.

मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 समीक्षा बैठक में उपरोक्त सरशैया टीवी अस्पताल में मानव संसाधन की

कमी पूरा करने का लिखित आदेश दिया परन्तु लगभग 1 महीने होने को है, अभी तक उपरोक्त कर्मचारियों की सेवा बहाल नहीं हुई.

इस अवसर पर शब्बीर अली, मदन मुरारी शुक्ल, वरुण बैरागी, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान, कनिष्क गुप्ता, बंटी श्रीवास्तव सहित टीवी अस्पताल के कई कर्मचारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here